नवभारत टाइम्स - 43 मिनट पहले
नई दिल्ली।। नोएडा एक्सटेंशन इलाके के घोड़ी बछेड़ा गांव के पांच किसानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को नोटिस जारी करके तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। इन किसानों ने अपनी खेती की जमीन के अधिग्रहण को बहाल रखने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। किसानों की मांग है कि उन्हें मार्केट रेट पर मुआवजा मिले या जमीन वापस दी जाए। याचिकाकर्ताओं के वकील लाल सिंह ठाकुर ने बताया कि ...
|
अमर उजाला - 28 मिनट पहले
उत्तर भारत को एक बार फिर शीत लहर ने अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कई जगहों पर कोहरे से पहियों की रफ्तार भी थमी रही। दिल्ली में सुबह सर्द रही, हालांकि दिन में धूप खिली रही। न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। दिल्ली में भी सुबह कोहरा घिरा रहा, हालांकि इसका आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होने वाली...
|
अमर उजाला - 28 मिनट पहले
कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के संबंधों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है। इंदिरा भवन के प्रस्तावित नए नामकरण को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी तृणमूल नीत सरकार में सहयोगी कांग्रेस पर निशाना साधा है। ममता ने कांग्रेस पर माकपा के साथ मिलकर उनकी पार्टी के खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने इंदिरा भवन के मुद्दे पर अपना आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है। ...
|
दैनिक भास्कर - 23 मिनट पहले
सिडनी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेम्स पैटिनसन का कहना है कि हमारी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाज डर गए हैं। उन्होंने कहा कि हम सटीक गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे उन पर दबाव बना हुआ है। गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि अब हमारे बल्लेबाज टीम को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहेंगे। एक सवाल के जवाब में पैटिनसन ने कहा कि सचिन जिस तरह आउट हुए वह उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन उन्हें आउट करना मेरे लिए सपने के सच होने ...
|
अमर उजाला - 48 मिनट पहले
रियलिटी शो बिगबॉस से बाहर हो चुकी अभिनेत्री पूजा बेदी को ग्रेंड फिनाले में शामिल नहीं होने को कहा गया है। अभिनेता कबीर बेदी की 41 वर्षीय पुत्री पूजा बिगबॉस के इस सेशन में आठ हफ्तों तक रहीं। अभिनेत्री पूजा बेदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'ट्विटर' का लिखा है कि उन्हें चैनल की तरफ से बताया गया है कि वे फिनाले में मौजूद न रहे। उन्होंने कहा है कि यह चैनल से हुए समझौते का उल्लंघन है। मुझे इस बारे में आश्चर्य हो रहा है कि ऐसा क्यों है ...
|
बीबीसी हिन्दी - 3 घंटे पहले
ईरान ने इस अमरीकी विमानवाहक पोत को खाड़ी में दोबारा भेजने के लिए मना किया है. अमरीका ने कहा है कि खाड़ी में जहाज़ों की आवाजाही को रोकने की ईरान की धमकी से साफ़ पता चलता है कि उस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव का असर होने लगा है. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के कारण उस पर लगे प्रतिबंधों का असर दिखने लगा है और इसीलिय ईरान लोगों का ध्यान इस तरफ़ से हटाने की कोशिश कर रहा है. अभी-अभी ईरान ने सामरिक दृष्टि से ...
|
Live हिन्दुस्तान - 3 घंटे पहले
विज्ञान के क्षेत्र में चीन को मात देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अगली पंचवर्षीय योजना के मद्देनजर पंचशील फॉमरूला पेश किया है। बीते कुछ दशकों में विज्ञान में चीन से पिछड़ने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में देश में विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में हालात काफी बदले हैं। सिंह ने विज्ञान क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री ने यहां भुवनेश्वर में केआईआईटी ...
|
दैनिक भास्कर - 11 घंटे पहले
न्यूयार्क.अमेरिका में न्यूयार्क के निकट क्वींस बोरो में अज्ञात बदमाशों ने कल रात एक मंदिर और मस्जिद सहित चार स्थानों पर बम हमले किए। हमलों से संपति को नुकसान पहुंचा लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने मंगलवार को यहां बताया कि न्यूयार्क के निकट क्वींस में अज्ञात हमलावरों ने कल रात हिन्दुओं के पूजा स्थल,इस्लामी केंद्र इमाम अल खोई फांउडेशन,एक मकान और किराने की एक दुकान पर ...
|
एनडीटीवी खबर - 6 घंटे पहले
पुणे: पुणे के छात्र अनुज बिदवे की हत्या की जांच कर रही मैनचेस्टर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 23 दिसंबर को लैंकास्टर विश्वविद्यालय में हुई 23 वर्षीय छात्र की दुखद मौत से जुड़े घटनाक्रम को समझने में कुछ टूटी कड़ियों को जोड़ने में वह कामयाब हुई है। ग्रेटर मैनचेस्टर के प्रमुख पुलिस अधीक्षक रूस जैकसन ने कहा, 'हम कल रात कुछ घंटे अनुज के परिवार के साथ रहे। हम अनुज की दुखद मौत से जुड़े घटनाक्रम में कुछ टूटी कड़ियों को जोड़ने में ...
|
अमर उजाला - 4 घंटे पहले
आतंकवादी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने साफ किया है कि वह आत्मघाती हमले और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। संगठन के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने कहा कि हमने तालिबान के तीन अन्य गुटों के साथ निर्दोष लोगों की हत्या नहीं करने और फिरौती वसूलने के लिए अपहरण नहीं करने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं लेकिन हम आत्मघाती हमले और पाक सुरक्षा बलों के खिलाफ संघर्ष रोकने के लिए सहमत नहीं है। ...
|
अमर उजाला - 1 घंटा पहले
भाजपा ने चीन में भारतीय राजनयिक के साथ हुए बुरे बर्ताव की तीखी निंदा की है। पार्टी ने चीन से मांग की है कि वह भारतीय राजनयिक एस बालचंद्रन के साथ हुई घटना की जांच करे। उसने आग्रह किया है कि ऐसी घटना फिर न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए क्योंकि बहुत से भारतीय उद्यमी अक्सर चीन जाते रहते हैं। भाजपा प्रवक्ता तरुण विजय ने कहा कि चीन सरकार को इस घटना की जांच करनी चाहिए और दोषी लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। भारतीय राजनयिक को अब ...
|
अमर उजाला - 29 मिनट पहले
लश्कर-ए-ताइबा कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को फिर तेज करने की फिराक में है। वह इस काम को अंजाम देने के लिए इस बार 21 महिला आतंकियों का एक संगठन तैयार कर रहा है। इन महिलाओं को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कड़ी टे्रनिंग दी जा रही है। सेना के सूत्रों ने मंगलवार को यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्ट जानकारी है कि चुनी गई 21 महिला आतंकियों को पीओके के मुजफ्फराबाद में लश्कर के कैंपों में टे्रनिंग दी जा रही है।...
|
नवभारत टाइम्स - 5 घंटे पहले
करप्शन पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली बीजेपी ने यूपी चुनाव के मामले में यू टर्न लेते हुए मायावती सरकार के उन दो पूर्व मंत्रियों को भी बीजेपी में शामिल कर लिया , जिन पर कई गंभीर आरोप हैं। इसके साथ ही पार्टी ने यह भी संकेत दिए हैं कि इन दोनों ही नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है। यही नहीं पार्टी ने इन दोनों का बचाव करते हुए कहा है कि इन दोनों नेताओं पर करप्शन के जो आरोप लगाए गए हैं , उसके लिए बीएसपी सुप्रीमो ...
|
अमर उजाला - 1 घंटा पहले
गुजरात उच्च न्यायालय ने महत्वपूर्ण फैसले में निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की याचिका को खारिज कर दिया है। इसमें उन पर 1998 में पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक रहते हुए हिरासत में यातना देने का आरोप है। साथ ही फैसले में पोरबंदर जिला न्यायालय को आपराधिक सुनवाई करने के आदेश दिए है। जस्टिस एम.आर. शाह ने दिसंबर 2010 में भट्ट को आपराधिक सुनवाई में दिए गए स्टे को भी वापस ले लिया और न्यायालय ने पोरबंदर मजिस्ट्रेट को मामले में 12 महीने ...
|
अमर उजाला - 4 घंटे पहले
लखनऊ। 'सोओगे तो पत्थर बन जाओगे, भूकंप आने वाला है...।' बीती देर रात शहर में फैली इन अफवाहों ने लोगों को आधी नींद से जगा दिया। पढ़े-लिखे लोग भी अफवाहों की सत्यता परखे बगैर कड़ाके की ठंड में घर-बिस्तर छोड़ सड़क, चौराहा व पार्कों में जा जमे। उन्होंने करीबियों व परिचितों को भी फोन से आगाह करने के प्रयास में अफवाह को दूर- दराज गांवों तक फैलाया। अफवाह के कारण तड़के तीन बजे तक आधे से ज्यादा शहर जाग चुका था। किसी को भूकंप तो कोई अपना ...
|
आईबीएन-7 - 13 घंटे पहले
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय में उम्र विवाद को लेकर अपनी अर्जी खारिज कर दिए जाने के बाद सभी निगाहें अब थलसेना प्रमुख जनरल विजय कुमार सिंह के अगले कदम पर जा टिकी हैं। रक्षा मंत्रालय जहां इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं थलसेना प्रमुख आत्मसम्मान की इस लड़ाई को सही मुकाम तक ले जाने के लिए विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक तकनीकी रूप से वी के सिंह के लिए इस मामले में अपना पक्ष सही साबित करने के लिए ...
|
अमर उजाला - 1 घंटा पहले
दुपहिया वाहन बनाने के लिए मशहूर बजाज ऑटो के कदम अब चार पहिया वाहन की ओर बढ़ गए हैं। बजाज ऑटो ने आज भारतीय बाजार में छोटी पैसेंजर कार आरई-60 उतारने का ऐलान कर तिपहिया वाहन निर्माताओं से सीधी टक्कर लेने का मन बना लिया है। बजाज की इस नई कार में अब तक तिपहिये में सफर करने वाला आम आदमी भी किराया देकर चढ़ सकेगा। इस कार को साल के अंत तक सड़क पर दौड़ते देखा जा सकेगा। कंपनी अपनी पैसेंजर कार के दो नमूने बाजार में उतारेगी जिसमें एक ...
|
अमर उजाला - 1 घंटा पहले
वित्त मंत्रालय मोबाइल नंबर की तरह सेविंग बैंक अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा देने की तैयारी में है। ऐसा होने पर बचत खाता धारक पुराना खाता नंबर कायम रखते हुए बैंक बदल सकेगा। वित्तीय सेवा सचिव डी.के. मित्तल ने मंत्रालय में एक बैठक केबाद बताया कि इस सुविधा को शुरू करने के लिए बैंकों को आइडें टीफिकेशन कोड, केवाईसी नियम और कोर बैंकिंग सॉल्यूशन पर काम करने की जरूरत है। सेविंग बैंक अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू होने केबाद बैंक...
|
बिजनेस भास्कर - 2 घंटे पहले
आकलन:- आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में ढील देने के संकेतों का बाजार ने स्वागत किया है। साथ ही चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घरेलू कंपनियों की तरफ से भी अच्छे वित्तीय नतीजों की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा एशियाई व यूरोपीय बाजारों ने भी छुट्टियों के बाद मजबूती दिखाई है। इन सबका मिलाजुला असर बाजार पर दिखा। -पराग डॉक्टर एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटीज घरेलू शेयर बाजार के लिए वर्ष का पहला कारोबारी ...
|
Zee News हिन्दी - 6 घंटे पहले
नई दिल्ली : विश्व के सबसे सस्ते टेबलेट आकाश की ऑन लाइन बुकिंग भारी वृद्धि हुई है। केवल 14 दिनों में ही 14 लाख यूनिक की बुकिंग हो चुकी है। यह बुकिंग एनकैरी डॉट कॉम के लॉन्च होने के बाद से जारी है। आकाश टेबलेट की ऑनलाइन बुकिंग एनकैरी डॉट कॉम पर 15 दिसंबर 2011 से शुरु किया गया था। यह कम लागत वाले एड्रॉइड टेबलेट की कीमत 2499 रुपए है और इसके साथ-साथ ऑनलाइन बुकिंग की शिपिंग शुल्क 199 रुपये अलग से देने होंगे। ग्राहकों के लिए नकद विकल्प भी ...
|
बिजनेस भास्कर - 6 घंटे पहले
निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने घोषणा की है कि वह टीवी चैनल, इंटरनेट और मैगजीन का स्वामित्व संभालने वाली दो मीडिया कंपनियों नेटवक्र्स18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लि. और टीवी18 ब्रॉडकास्ट लि. में निवेश करेगी। रिलायंस द्वारा किए गए समझौते के अनुसार इन दोनों टीवी कंपनियों के राइट इश्यू में सब्सक्रिप्शन के जरिये रिलायंस निवेश करेगी। रिलायंस ईटीवी टेलीविजन चैनल में अपनी नियंत्रणकारी हिस्सेदारी का ...
|
दैनिक भास्कर - 16 घंटे पहले
फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में किए गए शानदार एक्टिंग के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन की चारों तरफ तारीफें हो रहीं हैं। विद्या ने बॉलीवुड में एक बार फिर से महिला प्रधान फिल्मों का झंडा बुलंद कर दिया है। फिल्म 'फैशन' से प्रियंका चोपड़ा ने जिस तरह से लोगों का मन बदला था ठीक उसी तरह से विद्या ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' से कुछ वैसा ही किया है। फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' की सफलता के बाद से विद्या अब सेकंड लीड वाली फिल्में करने के मूड ...
|
नवभारत टाइम्स - 6 घंटे पहले
बेशक 'दबंग मैन' सलमान खान आपको बिग बॉस के हर एपिसोड में नजर नहीं आते हों, लेकिन उनकी बॉसगिरी के जलवे पर्दे के पीछे भी पूरी तरह कायम हैं। तभी, तो बिग बॉस के फिनाले पर स्पेशल गेस्ट के डिसिजन में भी उनकी खूब चल रही है। कहा जा रहा था कि रितिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म 'अग्निपथ' को प्रमोट करने के लिए फिनाले में आना चाह रहे थे, लेकिन सल्लू ने इसके लिए साफ से मना कर दिया। उधर, इस मामले में संजू बाबा की भी कुछ नहीं चली। वह इस फिल्म में ...
|